कागज


 1-एक कोरा कागज बन जा उसके जैसे तू भी कुछ कर जा 

लिख दिये जाते है जैसे हर एक पहलू वह पहलू बन जा 

अस्तित्व है इसका भी लेकिन इसका कीमत कौन करता 

तो भी उदासी नाम की कोई चीज नहीं क्योकि यह खुद की कीमत करता 

2- इसी पर अच्छे अच्छो का दिल उतर आता है 

झूठ नहीं सागर जैसा विचार इसी पर समाता 

सब अपनी पीड़ा सुना देते या आखो से आसू गिरा लेते 

कसक और बेबसी में भी यह अपने दिल को समझा लेता 

3- सारे घाव सहता फिर भी अपने को कोरा ही रखता 

माँ हो या अपमान हर पल सागर जैसा बना रहता 

जब भी मौका मिलता इसको हर संम्भव यह प्रयत्न करता 

अपना न सही औरो का विचार अपने जरिये दे जाता 

4- इस दुनिया की बात करे तो बहुत सारे हुये कागज 

पर यह बात समझ से परे है वो करते थे सच दूसरो का आगाज 

इसी कागज से नाव बनते इसी से झूठे फूल बनते 

झूठ बनते पर सच तो यही की कुछ तो बनते न हीं किसी से आकांक्षा रखते 

5- जिस कोरे कागज को तू देखता है उसमे छुपे होते बहुत राज 

अब किसी को न दिखाई दे तो मै क्या करू उसी में होते सब खास बात 

कभी तू मेरे नजरिये से देखना तब समझ आयेगे ये राज 

उलझन में मत पड़ना, तू भी सही मै भी सही यही है सत्य बात 

6-इस कागज का मुकाबला कभी मै नहीं कर सकता 

सामर्थ्य वान है यह यह सबको ग्रहण कर सकता 

इस कागज को समझ पाना इतना आसान न होगा 

खुद भूलकर कागज को जान लेना ऐसा कभी भी फसान न होगा 

7-ये कागज मुझसे कहा करते तू मुझे छोड़ कहा उलझा रहता 

आखिर आता थकहार कर आगोश में हर क्षण मेरे रहता 

जब तुझे सुकून कही भी नहीं तो तेरे  लिये मै कब काम आऊगा 

व्यर्थ क्या भटकता इधर उधर उतना तो मै तुझे जनाऊगा 

8-मै इस ज़माने में किसी से कुछ बात करता नहीं 

कही इसलिये तू मुझसे तो इतराता नहीं 

फिर तू जो समझे तेरी मर्जी सो वो कर 

एक बात मत भुलना तुझे जितना मै समझता हू उतना कोई नहीं 

9- क्या तू बाते करता है किसी से क्या जानना चाहता है 

जो जनता है उस पर विश्वास नहीं या वो कम है 

मिटना है यह तू जानता है यह सत्य नहीं तो और क्या 

अब तू एक काम कर मेरे जैसा बन मुझसे मोहब्बत कम है क्या 

10- अरे पागल तू मुझे देख मै कोरा ही सही या भरा ही सही 

लेकिन तू तो मुझे पहचानता है मेरा सम्मान करता है या नहीं 

अब जो तुझे मै अपना मित्र मनाता हू तेरे साथ चलता हू 

तो सारी व्यथा छोड़ दे मुझपे मै सब ठीक कर दूगा इसको तू मानता है या नहीं 


मास्टर मुकेश 






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने