1 फूल खिले डाली
उसको हाथ लगाये माली
जो फूलो की सेवा करता
लोग कहते उसको बनमाली
2 रंग बिरंगी फूल खिले
उसमे एक फूल है काली
बागो में है फूल खिले
कोयल गीत गाये डाली
3 फूलो से सब पूजा करते
संग में जाये हमारी नानी
जूही चम्पा गेदा बेला
और एक फूल है लीली
4 फूलो से सुंदर नही कुछ
तू बात मान ले मम्मी भोली
इस बात को जो न माने
उसको सच में हम देगे गाली
फूल खिले डाली
उसको हाथ लगाये माली
मास्टर मुकेश

जिसको जो भी हो पूछ सकता है
जवाब देंहटाएं