1- जिंदगी खूबसूरत है क्योकि जिंदगी को जिंदगी की जरुरत है
ये केवल कहने की बात नहीं असल मायनो में जिंदगी खूबसूरत है
2- जिंदगी की अहमियत होती क्या उसे खोकर पता चलता है
कभी अपने रूठ जाये या छुट जाये तो जिंदगी का मतलब पता चलता है
3-मुझे तो खूबसूरत जिंदगी ही नहीं ये सारी कायनात लगती है
क्योकि जिंदगी का एक पड़ाव है कायनात हमेशा साथ रहती है
4- अकेले जिंदगी ही नहीं अकेले तुम मै और ये सब है
किसलिए जिंदगी को जिंदगी से लगाव है ये सच में एक राज है
5- उल्फत में घटा वही फूल वही थोड़ी मतलब बदल गये
इसी जिंदगी से सिखकर बहुतो के जीने के अंदाज बदल गये
6-जरा सोच चाँद तो वही रहता बदल जाते नजरिया कभी कभी
शीतल मंद प्रकाश तो करता हर रोज खुबसुरत बन जाता कभी कभी
7- जिंदगी पहलू है पहलु जिंदगी ऐसा ही हमेश समझना तू
मत जादे सोचना मत जादे कुछ समझना बस जिंदगी के साथ चलना तू
8- इस खूबसूरत जिंदगी का पैमाने से तुलना न करना कभी
साफ सुथरी जिस तरह ये शब्द है उस तरह जिंदगी जीने का प्रयास करना अभी
9-कितने खूबसूरत पल बीत रहे है इसका कभी फुर्सत में आकलन करना तू
दम्भ मान छोड़कर देख नहीं समझ में आये तो एक बार खुद से पूछना तू
10- मै उसका शुक्रगुजार हू जिसने उपहार स्वरूप दी यह जिंदगी
फ़िक्र नहीं गम भी नहीं कभी भी जो उसने ले ली फिर वापस जिंदगी
मास्टर मुकेश

बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएं